मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 7, 2024 6:19 अपराह्न

printer

निराश्रित और विशेष बच्चों ने शिवरात्रि मेले का भ्रमण किया

बालिका देखभाल संस्थान तथा विशेष बाल देखभाल केंद्र सुंदरनगर के निराश्रित और विशेष बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में चल रहे शिवरात्रि मेले का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मेला घुमा और खूब मनोरंजन किया। मेले में बच्चों ने झूले तथा अन्य खेल गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन भी बच्चों के साथ कई प्रकार की खेल गतिविधियों में शामिल हुए तथा बच्चों से वार्तालाप करते नजर आए। बच्चों ने उपायुक्त तथा अन्य अधिकारियों के साथ झूला झूल कर खूब मस्ती की। प्रशासन द्वारा बच्चो के खाने पीने के सभी प्रबंध किए थे। मेले में सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए।