नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चार आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आज बरी कर दिया। अभियोजन पक्ष ने नाबालिग पीड़िता समेत पांच गवाह पेश किए थे। गवाही के दौरान पीड़िता अपने पूर्व के बयान से मुकर गई। इसी के आधार पर अदालत में चारों आरोपियों को बरी कर दिया। घटना 27 दिसंबर 2023 को हुई थी जिसकी प्राथमिकी 1 जनवरी 2024 को बेड़ो थाने में दर्ज कराई गई थी।