जनवरी 1, 2025 7:43 अपराह्न

printer

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोहरे की समस्‍या से निपटने के लिए पिछले दो महीनों में विभिन्‍न एयरलाइनों, हवाईअड्डा संचालकों तथा संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के साथ विचार-परामर्श किया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोहरे की समस्‍या से निपटने के लिए पिछले दो महीनों में विभिन्‍न एयरलाइनों, हवाईअड्डा संचालकों तथा संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के साथ विचार-परामर्श किया। इस संबंध में मंत्रालय ने कोहरे और उससे संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग के महत्व पर बल दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री के आर मोहन नायडू ने खराब मौसम के कारण उडानों में बाधा को दूर करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहल करने पर जोर दिया है। इन प्रमुख पहलों में यात्रियों के साथ पारदर्शी संचार, तीन घंटे से अधिक देरी होने पर एयरलाइनों को उड़ानें रद्द करने का निर्देश और प्रतिकूल मौसम के दौरान संचालन नियंत्रण केंद्रों के माध्यम से समन्वय स्थापित करना शामिल है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला