मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 10:37 पूर्वाह्न

printer

नाइजीरिया में सीमा शुल्क विभाग ने 1600 से ज़्यादा तोते और कैनरी पक्षी किए ज़ब्त; पिछले कुछ वर्षों में वन्यजीव तस्करी की सबसे बड़ी ज़ब्ती

नाइजीरिया में, सीमा शुल्क विभाग ने 1600 से ज़्यादा तोते और कैनरी पक्षी ज़ब्त किए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में वन्यजीव तस्करी की सबसे बड़ी ज़ब्ती है। इन विदेशी पक्षियों को बिना परमिट के लागोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुवैत ले जाया जा रहा था। सीमा शुल्क विभाग ने  हवाई अड्डे पर दो संरक्षित प्रजातियों रिंग-नेक्ड पैराकीट और हरे व पीले रंग के फ्रंट वाले कैनरी पक्षियों को ज़ब्त किया। सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि अवैध माल के लिए ज़िम्मेदार लोगों की तलाश जारी है। ज़ब्त किए गए पक्षियों को पुनर्वास और जंगल में छोड़ने के लिए राष्ट्रीय उद्यान सेवा को सौंप दिया जाएगा।