मार्च 22, 2025 8:46 अपराह्न

printer

नाइजर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में एक मस्जिद में हुए हमले में 44 लोग मारे गये और 13 घायल

नाइजर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में एक मस्जिद में हुए हमले में 44 लोग मारे गये और 13 घायल हो गये। नाइजर के रक्षामंत्री ने बताया कि कोकोराउ के फोमबिता गांव में कल दोपहर की नमाज के बाद यह हमला हुआ। घटनास्‍थल तीन देशों नाइजर, बुर्किना फासो और माली की सीमाओं के नजदीक है। पश्चिम अफ्रीका का यह क्षेत्र अलकायदा और इस्‍लामिक स्‍टेट से जुडे जिहादी विद्रोह का केंद्र है। मंत्रालय ने बताया कि हमलावरों ने वापस जाते हुए एक बाजार और कई रिहायशी मकानों पर आग लगा दी। सरकार ने इस्‍लामिक स्‍टेट से सम्‍बद्ध एक संगठन को इन हमलों के लिए जिम्‍मेदार बताया है।