जून 26, 2025 9:06 अपराह्न

printer

‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ का सफल समापन

आज अंतरराष्ट्रीय नशा और अवैध तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ का सफल समापन की घोषणा की। यह अभियान इस महीने की 12 तारीख से 26 तारीख चलाया गया। इस अभियान में लगभग एक हजार पांच सौ किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्‍ट किया गया। इसके अतिरिक्‍त दिल्ली पुलिस ने 92वें किलोग्राम की नशीली दवाइयां भी नष्‍ट की गईं। पुलिस ने बताया कि इन मादक पदार्थ की अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत तीन हजार दो सौ करोड़ रुपए से अधिक है।  दिल्‍ली पुलिस का यह अभियान एक व्‍यापक मुहिम का हिस्‍सा है, जिसका उद्देश्‍य राजधानी को नशामुक्‍त और अपराध मुक्‍त बनाना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला