नव संवत्सर के शुभारम्भ पर आज से अयोध्या में रामनवमी मेला शुरू हो गया। 17 अप्रैल को भव्य मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आज रामलला का श्रृंगार कर नए वस्त्र धारण कराए गए। रामलला का वस्त्र सुर्ख लाल गुलाबी रंग का है जिस पर सोने और चांदी से वैष्णो परंपरा की बूटी अंकित की गई है। मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर 14 अप्रैल को दोपहर 12 से पांच दिनों के लिये भारी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 9:14 अपराह्न | UP NEWS | अयोध्या में रामनवमी मेला
नव संवत्सर के शुभारम्भ पर आज से अयोध्या में रामनवमी मेला शुरू