मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 1, 2025 2:16 अपराह्न

printer

नव वर्ष पर अनेक भक्‍तों ने अमृतसर में श्री ह‍रमिंदर साहिब के किए दर्शन, राष्‍ट्र की समृद्धि के लिए की प्रार्थना

नव वर्ष के अवसर पर देश-विदेश के अनेक भक्‍तों ने अमृतसर में श्री ह‍रमिंदर साहिब के दर्शन किए और अपने तथा राष्‍ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कंपकंपाती सर्दी के बीच बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु देर रात से ही स्‍वर्ण मंदिर पहुंच रहे हैं। पवित्र सरोवर में दुबकी लगाने के बाद श्रृद्धालु घंटों कतारों में खडे़ होकर इस पावन अवसर पर स्‍वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए खुद को सौभाग्‍यवान समझ रहे हैं।

 

श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि ने ठहरने, लंगर और चिकित्‍सा सहायता, सुरक्षा सहित सभी आवश्‍यक इंतजाम किए हैं।