नव वर्ष के अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सभी दिल्लीवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री सक्सेना ने कहा है कि यह वर्ष प्रगति, करुणा और सामूहिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हों और सभी के जीवन में खुशहाली आये।
मुख्यमंत्री आतिशी ने भी लोगों को नए साल की बधाई दी हैं। एक सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024 ने हमें एकता की ताकत और ईमानदार शासन की शक्ति दिखाई। वर्ष 2025 में एक उज्जवल, अधिक समावेशी दिल्ली की कामना करती हूँ।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नव वर्ष के अवसर पर आज चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में माथा टेक कर श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी से दिल्ली वासियों के लिए अरदास की।