मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में ”योगासना इन जंगल” की थीम पर विश्व रिकॉर्ड बनाने 200 लोगों ने किया योग

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में 21 जून को पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार), छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय, रायपुर, नंदनवन जंगल सफारी, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 लोगों ने उत्साह से भाग लिया। इस उपक्रम के माध्यम से एक विश्व रेकॉर्ड कायम करने का प्रयास किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 2024 थीम थी “स्वयं और समाज के लिए योग“. जंगल सफारी में सुबह 6ः30 से 8 बजे तक इस उपक्रम का आयोजन किया गया था। इस अद्भुत उपक्रम में योग, ध्यान और विश्राम जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल थी। जिसे विश्व रेकॉर्ड में शामिल करने के लिए ’‘योगासना इन जंगल‘‘ की थीम के साथ ’इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में वीडियो के माध्यम से भेजा जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करना और जंगल सफारी तथा इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देना है। जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने कहा कि यह आयोजन न केवल लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराने का एक शानदार तरीका था, बल्कि यह जंगल सफारी और इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देने का भी एक अवसर था।