नगर निकाय निर्वाचन के तहत देहरादून स्थित राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में सामान्य प्रेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। आयुक्त सुशील कुमार ने तैनात प्रेक्षकों को स्थानीय निकायों की सामान्य जानकारी साझा करते हुए आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशियों द्वारा अधिकतम व्यय की सीमा, मतदान और मतगणना आदि की सामान्य जानकारी देने के साथ ही मतदान प्रक्रिया में प्रेक्षकों की भूमिका के बारे में बताया।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राहुल कुमार गोयल ने सामान्य प्रेक्षकों की ब्रीफिंग में राजनीतिक दलों और उनके चुनाव चिन्हों सहित जिलों में मतदाताओं की संख्या की जानकारी उपलब्ध करायी।