मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 1, 2025 2:32 अपराह्न

printer

नए साल पर प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार

नए साल पर प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। हजारों पर्यटक औली, केदारकांठा समेत अन्य बर्फीले स्थानों पर कैंपिंग, ट्रैकिंग और हाइकिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। नए साल पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।
 
 
देहरादून और मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने पर पुलिस 24 घंटे गश्त कर रही है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पर्यटकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं और उनसे यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
 
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़भाड़ वाले केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्रों में एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के त्वरित प्रतिक्रिया दल की टीमें भेजी गई हैं। सैटेलाइट फोन, वॉकी-टॉकी, स्नो चेन, सर्चलाइट और अन्य जरूरी उपकरणों से लैस इन टीमों को बर्फ से ढके इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने को कहा गया है।
 
 
सड़कों को सुचारू रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक मशीनरी और श्रमिक तैनात किए गए हैं। उत्तरकाशी के स्थानीय पर्यटन व्यवसायी चैन सिंह रावत का कहना है कि केदारकांठा में पर्यटकों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।