मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नई मेडिकल तकनीक पर शोध और अनुसंधान के लिए छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर और आईआईटी इंदौर के बीच एमओयू हुआ

नई मेडिकल तकनीक पर शोध और अनुसंधान के लिए छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर और आईआईटी इंदौर के बीच एमओयू हुआ है। एम्स की ओर से सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल और आईआईटी इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अमनदीप श्रीवास्तव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर श्री जिंदल ने कहा कि मेडिकल तकनीक की मदद से संयुक्त शोध परियोजनाओं पर कार्य करके नई तकनीक विकसित करने का प्रस्ताव है, जिसकी मदद से विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों का आसानी के साथ मुकाबला किया जा सकता है। एमओयू के पहले चरण में एम्स को ऐसे सिम्युलेटर और किट प्रदान किए जाने की योजना है, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा सके। श्री जिंदल ने बताया कि एमओयू की मदद से दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान सुगम हो सकेगा। इससे नई तकनीक के विकास, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, शोध और अनुसंधान, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा सामाजिक कार्यों में नई पहल संभव हो सकेगी।