आज राष्ट्रीय युवा दिवस है। आज ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में शामिल होंगे। श्री मोदी अंतरराष्ट्रीय संगठनों के युवा प्रतिनिधियों सहित देश विदेश के करीब तीन हजार युवाओं से बातचीत करेंगे।
चुने गए प्रतिभागी प्रधान मंत्री के सामने दस थीमेटिक ट्रैकों में अपनी अंतिम प्रस्तुतियाँ देंगे, राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख क्षेत्रों पर युवाओं के दृष्टिकोण और क्रियान्वयन योग्य विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री विकसित भारत युवा नेताओं संवाद 2026 के लिए निबंध संग्रह जारी करेंगे, जिसमें भारत की विकासात्मक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों पर युवा प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए चयनित निबंध शामिल होंगे।