नई दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि ज़िला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों तथा संदिग्ध लोगों की जाँच तेज़ कर दी गई है।
सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ पहले से ही हाई अलर्ट पर है। सीमा पर नियंत्रण अभ्यास के तहत सभी अधिकारी पहले ही सीमा पर मौजूद हैं।