नवम्बर 10, 2025 10:32 अपराह्न

printer

 नई दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी

 नई दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि ज़िला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों तथा संदिग्ध लोगों की जाँच तेज़ कर दी गई है।

 सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ पहले से ही हाई अलर्ट पर है। सीमा पर नियंत्रण अभ्यास के तहत सभी अधिकारी पहले ही सीमा पर मौजूद हैं।