अप्रैल 9, 2024 1:20 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली में तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित सरकारी दुरुपयोग पर विरोध किया

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आज केंद्रीय एजेंसियों के कथित सरकारी दुरुपयोग पर नई दिल्‍ली में विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनावों से पहले कल पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले के एक पार्टी प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग गया था।

पार्टी नेताओं ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से हस्‍तक्षेप करने को कहा था। बाद में उन्‍होंने आयोग कार्यालय के बाहर एक विरोध प्रदर्शन किया। दिल्‍ली पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार करके मंदिर-मार्ग पुलिस थाने ले गई। दिल्‍ली पुलिस ने बाद में टीएमसी नेताओं को रिहा कर दिया, लेकिन वे अभी भी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी नेताओं के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई।

पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के नेता तो अपने प्रचार अभियान चला रहे हैं, लेकिन केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय-ईडी, आयकर विभाग और केंद्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए विपक्षी नेताओं को परेशान कर रहे हैं।

इस बीच भाजपा ने टीएमसी के विरोध प्रदर्शन की निंदा की है। पार्टी प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में हिंसा फैलाने वाले लोगों का साथ दे रही है। उन्‍होंने कहा कि ईडी और एनआईए के अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं। श्री पूनावाला ने आरोप लगाया कि राज्‍य की सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्‍ट और असमाजिक तत्‍वों की रक्षा कर रही है।