मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 29, 2025 4:37 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली में जूनियर विश्‍व निशानेबाजी में आज भी भारत ने सात पदक जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा

नई दिल्‍ली में जूनियर विश्‍व निशानेबाजी में आज भी भारत ने सात पदक जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा। महिलाओं की 10 मीटर राइफल में ओजस्‍वी ठाकुर ने स्‍वर्ण, श्री हृदया कोंडूर ने रजत, शांभवी क्षीरसागर ने कांस्‍य पदक जीते। इसी स्‍पर्धा में पुरुषों में हिमांशु ने स्‍वर्ण और अभिनव शॉ ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया। पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल में मुकेश नेवल्‍ली ने रजत और सूरज शर्मा ने कांस्‍य पदक जीता।

    भारत छह स्‍वर्ण सहित कुल 20 पदक जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।