मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

पीएम मोदी कृषि क्षेत्रों से जड़ी 42 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 

श्री मोदी कृषि क्षेत्र की दो प्रमुख पहलों, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे और किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाती है।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि पशुपालन, मत्‍स्‍य और खाद्य प्रसंकरण क्षेत्रों में 5 हजार 450 करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। वे करीब 815 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।