जुलाई 10, 2025 7:10 अपराह्न

printer

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी ने आज भारती नगर क्षेत्र को दूसरी अनुपम कॉलोनी घोषित किया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी ने आज भारती नगर क्षेत्र को दूसरी अनुपम कॉलोनी घोषित किया। यह घोषणा एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने भारती नगर में आयोजित एक समारोह में की। एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ के दृष्टिकोण के साथ शुरू की गई अनुपम कॉलोनी पहल, उन आवासीय क्षेत्रों को मान्यता देती है, जो नवीन स्वच्छता की पहल के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। इस अवसर पर एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि अनुपम कॉलोनी मॉडल यह दर्शाता है कि कैसे सामूहिक नागरिक भागीदारी जब मजबूत नागरिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित हो तब वह शहरी स्वच्छता और स्थिरता में ठोस सुधार ला सकती है।

    इस दौरान एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि पिछली बार इस क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हुई थी और पानी घरों में भी घुस गया था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एनडीएमसी ने जलभराव को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला