नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी पांच जुलाई से दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन करेगा। यह महोत्सव नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पालिका सेवा अधिकारी संस्थान- पीएसओआई में मनाया जाएगा और प्रत्येक दिन शाम चार बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा।
इस आयोजन में लोगों को देश भर से मंगाई गई आम की विस्तृत किस्मों को खरीदने का अवसर मिलेगा। साथ ही इसमें आमरस, अचार, गूदा और मिठाइयों जैसे आम-आधारित उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे।
आम उत्पादक, सहकारी समिति और विक्रेता इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहली जुलाई तक ईमेल के माध्यम से अपनी रुचि की अभिव्यक्ति जमा कर सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को अपने आमों और संबंधित उत्पादों को दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने, बेचने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित स्टॉल तथा बुनियादी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
एनडीएमसी ने कहा कि यह महोत्सव, सांस्कृतिक और मौसमी उत्सवों को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो विभिन्न समुदायों को एक साथ लाते हैं और भारत की समृद्ध सास्कृतिक विविधता का जश्न मनाते हैं।