मार्च 28, 2025 7:47 अपराह्न

printer

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद -एनडीएमसी ने करदाताओं की सुविधा के लिए 29 से 31 मार्च तक संपत्ति कर संग्रह काउंटरों को खोले रखने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद -एनडीएमसी ने करदाताओं की सुविधा के लिए 29 से 31 मार्च तक संपत्ति कर संग्रह काउंटरों को खोले रखने का निर्णय लिया है। एनडीएमसी ने बताया कि यह कदम करदाताओं को अपने कर और बकाया राशि जमा करने में मदद करने के उद्देश्य से उठाया गया है। एनडीएमसी के अनुसार भुगतान जमा करने के लिए गोल मार्केट में शहीद भगत सिंह प्लेस काउंटर, आरके पुरम में पालिका भवन काउंटर और संसद मार्ग में पालिका केंद्र काउंटर खुले रहेंगे। एनडीएमसी ने बताया कि इन काउंटरों पर करदाता संपत्ति कर और बिजली-पानी के बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, करदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला