जुलाई 3, 2025 7:35 अपराह्न

printer

नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी दो दिवसीय आम महोत्‍सव का आयोजन करेगी

नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी दो दिवसीय आम महोत्‍सव का आयोजन करेगी। यह महोत्‍सव पांच और छह जुलाई को चाणक्‍य पुरी स्थित पालिका सेवा अधिकारी संस्‍थान में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्‍सव में तीन सौ से अधिक आमों की किस्‍में प्रदर्शित की जाएंगी।

महोत्‍सव में दो सरकारी आम अनुसंधान संस्‍थान, दस आम उत्‍पादक किसान और 25 आम विक्रता अपना स्‍टॉल लाएंगे। इसके अलावा किसानों, कॉपरेटिव सोसायटियों और प्रमुख रेस्‍त्रों और होटल द्वारा आम से बने व्‍यंजनों और उत्‍पादों के दस विशेष स्‍टॉल लगाए जाएंगे।

इस आम महोत्‍सव में आगंतुकों के लिए विभिन्‍न मनोरंजक गतिविधियां होंगी और आम के किस्‍मों के पौधों के नमूने भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। एनडीएमसी के सचिव कृष्‍ण कुमार ने बताया कि यह आम महोत्‍सव भारत की समृद्ध कृषि विविधता का उत्‍सव मनाने और समुदायों को एकसाथ लाने का एक अनूठा अवसर होगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला