वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज नई दिल्ली के विश्व व्यापार केंद्र में भारतीय गुणवत्ता परिषद के नए एकीकृत मुख्यालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए परिसर के उद्घाटन की प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा कि भारतीय गुणवत्ता परिषद शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण, शासन, बुनियादी ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्ता मानकों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि नया परिसर सहयोग और निगरानी के लिए एक केंद्र के रूप में भी काम करेगा। यह विभिन्न टीमों के बीच घनिष्ठ समन्वय बनाने में सहायता करेगा, जिससे समस्याओं की तेजी से पहचान और समाधान हो सकेगा।
Site Admin | मई 28, 2025 8:36 अपराह्न
नई दिल्ली के विश्व व्यापार केंद्र में भारतीय गुणवत्ता परिषद के नए एकीकृत मुख्यालय का उद्घाटन