मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 2:17 अपराह्न

printer

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई 12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हो गई है। नौ दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 186 पदक स्पर्धाएँ होंगी। इनमें पुरुषों के लिए 101, महिलाओं के लिए 84 और एक मिश्रित स्पर्धा में स्प्रिंट से लेकर धीरज दौड़ तक शामिल हैं। चैंपियनशिप का समापन अगले महीने की 5 तारीख को होगा।

   

भारतीय पैरा-एथलीट दीप्ति जीवनजी ने आज महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर पदक दौर में प्रवेश किया। उन्होंने 58 मिनट 35 सेकंड का समय निकाला जो इस सीज़न का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं हीट 1 में, वेनेजुएला की लियोनेला कोरोमोटो वेरा कोलिना ने 57 मिनट 10 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह इस सीज़न का उनका भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

   

इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक देशों के एक हज़ार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। अथानासिओस घावेलासने, एज्रा फ़्रेच, जेम्स टर्नर, कैथरीन डेब्रनर, फ्लेउर जोंग, मैग्डेलेना एंड्रूज़किविज़ सहित कई प्रसिद्ध खिलाड़ी इस खेल में अपनी चुनौती पेश करेंगे। मेज़बान टीम का प्रतिनिधित्व 70 से ज़्यादा एथलीट कर रहे हैं। सबकी निगाहें भारतीय खिलाड़ी सुमित अंतिल, प्रीति पाल, प्रवीण कुमार, धरमबीर नैन और नवदीप पर होंगी।

   

पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता धरमबीर नैन और दो बार कांस्य पदक जीतने वाली धावक प्रीति पाल इस समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करने के प्रबल दावेदार होंगे।