नवम्बर 9, 2025 7:37 अपराह्न

printer

 नई दिल्ली के चाँदनी चौक में सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में सरदार पटेल 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया

 नई दिल्ली के चाँदनी चौक क्षेत्र में आज स्थानीय सांसद प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में सरदार पटेल 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू हुआ यह मार्च आज़ादपुर चौक पर संपन्न हुआ, जिसमें एक भारत – श्रेष्ठ भारत की झलक देखने को मिली।

इस दौरान श्री खंडेलवाल ने पदयात्रा में शामिल लोगों को स्वदेशी अपनाने और नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने न केवल एक भारत का सपना देखा था, बल्कि अलग-अलग रियासतों को एक राष्ट्र में जोड़ा था।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, प्रशासनिक कौशल और अटूट राष्ट्रनिष्ठा ने भारत की नींव को सुदृढ़ बनाया। वे सच्चे अर्थों में भारत की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं।

श्री खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के माध्यम सेन केवल सरदार पटेल के योगदान को अमर किया है, बल्कि नई पीढ़ी को भी उनके आदर्शों से जोड़ने का कार्य किया है।  इस मार्च में स्कूली छात्र, युवा, एनसीसी कैडेट्स और सभी आयुवर्ग के पुरुष और महिलाओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।