नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज से योग अभ्यास कार्यक्रम शुरू किया है। यह तीस दिन तक चलेगा। संस्थान की महानिदेशक तनुजा नेसारी ने कहा है कि आयुर्वेद और योग आपस में जुडे हुए हैं। उन्होंने सभी से योग के सिद्धान्तों को अपनाकर संतुलित जीवन जीने की अपील की।
इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरू ब्रह्माकुमारी शिवानी ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करता है। उन्होंने शीघ्र उपचार में सकारात्मक ऊर्जा की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है – महिला सशक्तिकरण के लिए योग ।