राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद नई टिहरी के वार्ड नम्बर 7 में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन के दौरान लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जैविक और अजैविक कूड़े को घर से ही अलग कर कूड़ा वाहन में लगाए गए तीन अलग-अलग बॉक्सों में डालने की लोगों से अपील की। उन्होंने नगर पालिका परिषद नई टिहरी को अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने को कहा, ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए।
स्वच्छता अभियान में शामिल आशा चमोली ने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने स्तर से सफाई अभियान का हिस्सा बनना होगा, जिससे स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।