मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 6, 2025 12:33 अपराह्न

printer

धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ 10.18 सेकेंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया

धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ 10.18 सेकेंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है। कल ग्रीस की राजधानी एथेंस में वारी में, उन्होंने गुरिंदरवीर का रिकार्ड तोड़ा। 200 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड भी कुजूर के ही नाम है।

 

उधर, एशियाई खेल रजत पदक विजेता मुहम्मद अफसल ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ एक मिनट 45 सेकेंड में पूरी कर अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया है। पोलैंड में हुई इस स्पर्धा के तीनों पदक पोलैंड के धावकों ने जीते लेकिन अफसल अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सफल रहे।