राजधानी दिल्ली में नववर्ष 2025 का स्वागत धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाते हुए किया गया। इस अवसर पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग बिड़ला मंदिर और झंडेवालान सहित विभिन्न मंदिरों में प्रातःकालीन आरती में भाग लेने तथा वर्ष के पहले दिन देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते दिखे। पूरे शहर में उत्सव के माहौल को देखते हुए लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। राजधानी के प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित विशेष प्रबंध किये गए हैं और अतिरिक्त पुलिसबलों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रात भर सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष के उत्सव के लिए
Site Admin | जनवरी 1, 2025 10:57 पूर्वाह्न
धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाते हुए किया गया राजधानी दिल्ली में नव वर्ष 2025 का स्वागत
