धनबाद जिले में आज से द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू हुआ। इसके तहत अगले 1 महीने तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 20 अगस्त को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इस अवधि में न सिर्फ मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाएंगे, बल्कि किसी तरह का संशोधन भी किया जा सकेगा।