जुलाई 30, 2025 9:27 अपराह्न

printer

देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में आज वर्ष 2023 बैच के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह हुआ

देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में आज वर्ष 2023 बैच के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह हुआ। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन ने परिवीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए। इस अवसर पर उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि एक लोक सेवक के रूप में उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे किसी भी समय कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे। उन्हें लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण होना चाहिए और उनकी मदद करने का प्रयास करना चाहिए।

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक जगमोहन शर्मा ने बताया कि आज  भारतीय वन सेवा के 109 और भूटान के दो विदेशी प्रशिक्षुओं सहित 111 प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूरा किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला