देहरादून से 72 तीर्थयात्रियों का जत्था कल गुरुधामों के दर्शन के लिए पाकिस्तान रवाना हुआ। जत्थे में सिख श्रद्धालुओं के साथ 12 हिंदू श्रद्धालु भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार पाकिस्तान से वीजा मिला है। रेलवे स्टेशन से यह जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। 21 जून को जत्था अमृतसर से पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहब, गुरुद्वारा करतारपुर साहब, गुरुद्वारा डेरा साहब (लाहौर), गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा रोड़ी साहब के दर्शन करेगा।
Site Admin | जून 20, 2024 4:54 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
देहरादून से 72 तीर्थयात्रियों का जत्था कल गुरुधामों के दर्शन के लिए पाकिस्तान रवाना हुआ
