मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2025 2:17 अपराह्न

printer

देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से तबाही

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कर्लीगार्ड क्षेत्र में सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जबकि मुख्य बाजार में दो से तीन होटल और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान चलाकर लगभग 100 लोगों को सुरक्षित बचाया है।

 

    बारिश के चलते राजधानी के अन्य इलाकों में भी सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है। प्रेमनगर के पास देहरादून-पौंटा हाईवे पर पुल का एक हिस्सा टूटने से यातायात बाधित हो गया है, जिससे वाहनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

 

    इस बीच, मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री, शिविर, भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है।

 

    वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट तथा अन्य हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।