देहरादून के भीमावाला में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में वर्मी कम्पोस्टिंग पर आधारित यूसर्क उद्यमिता विकास केंद्र के अंतर्गत वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य डा. देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संचालित गतिविधियां विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और कौशल विकास में सहायक सिद्ध होंगी। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डा. विरेंद्र सिंह ने वर्मी कंपोस्टिंग का महत्व व इसके बनाने की विधि के बारे में जानकारी देने के साथ प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया।
Site Admin | मई 7, 2024 5:45 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
देहरादून के भीमावाला में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
