देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आयोजन स्थल, परिवहन रूट, सौंदर्यीकरण, और पार्किंग व्यवस्था को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को खेलों के दौरान मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने और टीमों के ठहराव वाले स्थानों पर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
उधर, उत्तरकाशी जिले में 38वें राष्ट्रीय खेल की प्रचार रैली को जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वह स्वयं राष्ट्रीय खेल की मशाल तेजस्विनी थामकर रैली में शामिल हुए।
इस बीच, हरिद्वार में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए मौली शुभंकर के साथ तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाई। ये रथ जिले के प्रमुख स्थानों और स्कूलों में जाकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व की बात है और इससे जुड़ने के लिए जनसामान्य को प्रेरित किया जाना चाहिए।