देश में पहली योग नीति आज उत्तराखंड में जारी की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह नीति उत्तराखंड को योग और आरोग्य के क्षेत्र में वैश्विक राजधानी बनाने के उद्देश्य के साथ तैयार की गई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गैरसैण में आयोजित एक समारोह में कहा कि राज्य में योग और ध्यान केंद्र विकसित करने के लिए 20 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके अलावा योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहन देने के लिए दस लाख रुपए तक के अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य में पांच नए योग केंद्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
Site Admin | जून 21, 2025 7:41 अपराह्न
देश में पहली योग नीति आज उत्तराखंड में जारी की गई