भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न हिस्सों में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई नेताओं ने डॉ. अम्बेडकर की शिक्षाओं और एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विचार करके इस पावन दिवस पर उनकी विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की।