देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के त्यागराज स्टेडियम से तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौड़ का आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों, हर घर तिरंगा अभियान और दिल्ली उठे गर्व से- विषय पर किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब आठ हजार छात्र शामिल हुए और हाथ में तिरंगा लेकर त्यागराज स्टेडियम से नेशनल वॉर मेमोरियल तक दौड़ लगाई। इस अवसर पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री सूद ने कहा कि यह तिरंगा दौड़, केवल एक दौड़ मात्र नहीं है, बल्कि भारत की एकता, देशभक्ति और हमारे नागरिकों की अटूट भावना का विशाल उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन दिल्लीवासियों को एकजुट होकर स्वतंत्रता का उत्सव मनाने और एक स्वच्छ, सशक्त तथा समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करता है।
उन्होंने कहा की इस दौड़ से पूरे शहर में देशभक्ति और एकता का संदेश गूंज उठा है जिसने 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को और भव्य बना दिया है।