देश के शेयर बाजार आज थोड़ी सावधानी से कारोबार करते हुए दिखे और दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी-50 गिरावट के साथ बंद हुए। दुनिया भर से आ रहे मिले-जुले संकेतों और कंपनियों की आमदनी से जुड़ी आशंकाओं से निवेशकों में उत्साह की कमी देखी गई। आज सेंसेक्स 375 अंक यानी शून्य दशमलव चार-पांच प्रतिशत गिरकर 82 हजार दो सौ उनसठ पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 लगभग एक सौ अंक यानी शून्य दशमलव चार प्रतिशत नीचे 25 हजार एक सौ ग्यारह पर आ गया। लेकिन बीएसई मिडकैप में शून्य दशमलव शून्य-सात प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई।
सेंसेक्स में शामिल तीस में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाली कंपनियों पर नजर डालें – टेक महिन्द्रा में लगभग पौने तीन प्रतिशत, इंफोसिस में एक दशमलव छह प्रतिशत और एचसीएल टेक में एक दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट आई। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर ये हैं – टाटा स्टील एक दशमलव छह प्रतिशत, ट्रेंट लगभग शून्य दशमलव सात प्रतिशत और टाइटन लगभग आधा प्रतिशत ऊपर दर्ज हुआ।