अप्रैल 22, 2025 6:28 अपराह्न

printer

देश के शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी दिन भी तेजी का रूख

देश के शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी दिन भी तेजी का रूख बना रहा, जिसमें रियल्‍टी, उपभोक्‍ता वस्‍तुओं और एफएमसीजी क्षेत्रों ने प्रमुख भूमिका निभाई। मुम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज 187 अंक यानी शून्‍य दशमलव दोचार प्रतिशत बढकर उनासी हजार 596 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 42 अंक यानी शून्‍य दशमलव एकसात प्रतिशत बढकर 24 हजार एक 167 पर बंद हुआ। बीएसई के मिड कैप और स्‍मॉल कैप, दोनों सूचकांकों में शून्‍य दशमलव आठ प्रतिशत की बढत दर्ज हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला