पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में आज विशेष चर्चा हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए भारतीय सेना और सुरक्षा बलों को बधाई दी। इन आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के भविष्य को आकार देने में ऑपरेशन सिंदूर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
श्री सिंह ने कहा कि आतंकवादी भारत को एक आसान निशाना मान रहे थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया गया है कि अगर वे निर्दोष लोगों की जान लेंगे तो उनके ठिकाने नष्ट कर दिए जाएँगे।