दिसम्बर 2, 2025 9:14 अपराह्न

printer

केंद्र का आश्वासन – संचार साथी कोई निगरानी ऐप नहीं, बल्कि पारदर्शी और आसान उपकरणों के माध्यम से खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि संचार साथी ऐप पूरी तरह से लोकतांत्रिक है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंधिया ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक की डिजिटल सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संचार साथी ऐप और पोर्टल है, जो नागरिकों को पारदर्शी और उपकरणों के माध्यम से खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है। उन्होंने बताया कि उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार ऐप को डाउनलोड कर, इसका लाभ उठा सकते हैं और वे किसी भी समय अपने फोन से इस ऐप को हटा भी सकते हैं।

संचार मंत्रालय ने बताया है कि इस ऐप के शुरू होने के बाद से ही 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने संचार साथी पोर्टल का उपयोग किया है और एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। इस ऐप की मदद से चोरी किए गए 26 लाख मोबाइल फ़ोन का पता लगाया गया है, जिनमें से 7 लाख 23 हज़ार फ़ोन नागरिकों को वापस कर दिए गए हैं।

 वहीं, नागरिकों की शिकायत पर 40 लाख से ज़्यादा धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शन काट दिए गए हैं। ऐप ने धोखाधड़ी से जुड़े 6 लाख से ज़्यादा आईएमईआई नंबर ब्लॉक कर दिए हैं।

मंत्रालय कहा है कि संचार साथी उपयोगकर्ताओं को कॉल लॉग से सीधे संदिग्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है, जिससे नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।