देश के आकांक्षी जिलों में 6 संकेतकों को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चलाया गया सम्पूर्णता अभियान चंबा जिला में सम्पन्न हो गया है। इस अभियान के परिणाम जिला में काफी अच्छे रहेे हैं। कई संंकेतकों में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है, जबकि कई संकेतकों में 90 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल किया गया है तथा बचे हुए लक्ष्य को आगामी दिनों में पूर्ण करने की बात उपायुक्त चंबा ने कही है।
इस अभियान के तहत आकांक्षी जिला चंबाा सहित इस बार आकांक्षी ब्लाक पांगी व तीसा को भी शामिल किया गया था। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के अनुसार नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों व आकांक्षी ब्लाक के लिए कई संकेतकों पर लक्ष्य परिपूर्ण करने के लिए जून से सितम्बर तक तीन माह के लिए सम्पूर्णता अभियान चलाया गया जो सम्पन्न हो गया है। उनके अनुसार इस अभियान के तहत आकांक्षी जिला चंबा तथा आकांक्षी ब्लाक तीसा व पांगी को भी शामिल किया गया था, जहां भी 6-6 संकेतक थे जिन पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना था।
इसमें सभी विभागों के साथ मिलकर जिला की विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर लक्ष्य को हासिल किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा में 4 संकेतकों में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। इसमें धातृ महिलाओं को तीन माह में ए.एन.सी. के लिए पंजीकृत करना था जिसमें स्टाफ की कमी के चलते यह लक्ष्य 93 प्रतिशत ही हासिल किया जा सका।
दूसरा संकेतक बच्चों को वैक्सीन लगाने का था जिसमें 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने तथा स्कूलों में बिजली की व्यवस्था तथा किताबें वितरित करने का लक्ष्य भी 100 फीसदी हासिल किया कया है। इसके अतिरिक्त आकांक्षी ब्लाक पांगी ब्लाक में 6 में से 2 संकेतक पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया जबकि 3 संकेतकों में 95 से 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करनने वाले संकेतक में प्रगति कम रही है।
इसमें लक्ष्य हासिल करने के लिए आगामी दो महीने में पंचायतों को कलस्टर बनाकर कैंप आयोजित किए जाएंगे। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि आकांक्षी ब्लाक तीसा में भी प्रगति काफी अच्छी रही है। यहां 6 में से 3 संकेतकों में में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया तथा 3 में 95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ। उपायुक्त ने कहा कि यह जो मुहिम नीति आयोग के माध्यम से शुरू की गई है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा चंबा को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर निकलने के लिए कार्य किया जाएगा।