स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है- स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता। इस मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उद्घाटन समारोह में, केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री, मनोहर लाल ने घोषणा की कि सरकार इस वर्ष के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दो लाख स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों-सीटीयू को बदल देगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए इन सीटीयू स्थलों को जिला स्तर पर गैर-सरकारी संगठनों और विभिन्न संस्थानों द्वारा अपनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक ही जगह सेवाएं प्रदान करने के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि सरकार ने 2014 से अब तक ग्यारह करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है, जिससे देशभर में साठ करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ चालीस लाख से अधिक गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है। श्री पाटिल ने कहा कि पिछले वर्ष इस आयोजन में 109 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया था।