देशभर के मंदिरों में सवेरे की आरती के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र उत्सव का आज शुभारंभ हो गया। यह त्यौहार देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है। नौ दिवसीय उत्सव का समापन भगवान राम के जन्मदिन, राम नवमी के दिन होता है।
आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल नवरात्र के लिए आज से 6 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है। समारोह का विशेष आकर्षण अनूप जलोटा, नरेन्द्र चंचल, जगजीत सिंह, हरिओम शरण, महेंद्र कपूर और अनुराधा पौडवाल द्वारा प्रस्तुत नवरात्र भजन होंगे। चैनल देश भर के विभिन्न शक्ति पीठों पर विशेष फीचर भी प्रस्तुत करेगा।