मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2023 8:18 अपराह्न | Jharkhand | रांची

printer

देवघर एम्स में सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

देवघर एम्स में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए देवघर एम्स में दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित राज्य सरकार के जवाब पर याचिकाकर्ता को प्रति उत्तर देने का निर्देश दिया। याचिका में सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार से देवघर एम्स में इलेक्ट्रिक सबस्टेशन बनाने, आवश्यकतानुसार पानी की व्यवस्था करने और फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की थी। इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।