सरकार देश में दुर्लभ मृदा चुम्बकों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक हज़ार तीन सौ 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी स्कीम शुरू करने की योजना बना रही है। इस संबंध में अंतर-मंत्रालयी परामर्श चल रहा है। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिज़वी ने नई दिल्ली में एक समारोह में जानकारी दी कि यह स्कीम दुर्लभ मृदा ऑक्साइड को चुम्बकों में बदलने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
यह सब्सिडी कंपनियों को दुर्लभ मृदा ऑक्साइड को चुम्बकों में बदलने के लिए प्रसंस्करण सुविधाएँ स्थापित करने के वास्ते निवेश में सहायता करेगी। यह प्रस्तावित स्कीम चीन द्वारा दुर्लभ मृदा चुम्बकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद आई है। गौरतबल है कि चीन के इस कदम से वैश्विक आपूर्ति और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता प्रभावित हुए हैं।