अप्रैल 8, 2025 8:49 अपराह्न

printer

दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मक़तूम ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की

दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मक़तूम ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। शहजादे अल मकतूम संयुक्‍त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं।

दोनों नेताओं ने भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विशेष रूप से व्‍यापार, निवेश, रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, खेल तथा जनसम्‍पर्क में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में दुबई ने अहम भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि दुबई के शहजादे की यह यात्रा भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच प्रगाढ मित्रता की पुष्टि करते हुए भविष्‍य में और बेहतर रिश्‍तों का मार्ग प्रशस्‍त करती है। 

    इससे पहले, दुबई के शहजादे ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में जयशंकर ने दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग और जीवंत संबंधों के बारे में दुबई के शहजादे की सकारात्मक भावनाओं की सराहना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहजादे के साथ बैठक को काफी सकारात्‍मक बताया और कहा कि संयुक्‍त अरब अमीरात के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत, संयुक्‍त अरब अमीरात के साथ रक्षा, उत्पादन, विकास परियोजनाओं, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    दुबई के शहजादे आज सुबह नई दिल्‍ली पहुंचे। शहजादे के रूप में उनकी यह भारत की पहली यात्रा है। शहजादे के साथ कई मंत्रियों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों का एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल भी  आया है।

    शाम को शहजादे अल मक़तूम मुम्‍बई के लिए रवाना हो गए, जहां वे दोनों देशों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला