जनवरी 1, 2025 1:48 अपराह्न

printer

दुनियाभर में धूमधाम से किया गया नववर्ष का स्‍वागत

विश्‍व में धूमधाम, उत्‍साह, आतिशबाजी, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों और खुशी के साथ नववर्ष का स्‍वागत किया गया। सबसे पहले प्रशान्‍त क्षेत्र के किरी‍बति में नववर्ष का स्‍वागत किया गया। नववर्ष का स्‍वागत समारोह अमरीकी समोआ में सबसे आखिर में आयोजित किया गया।

 

सिडनी से लंदन तक नववर्ष को आशा और आकांक्षाओं के साथ मनाया गया। न्‍यूजीलैण्‍ड का ऑकलैण्‍ड पहला प्रमुख शहर था, जहां भव्‍य आतिशबाजी और धूमधाम के साथ नया वर्ष मनाया गया।

 

जैसे ही ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी की सुंई रात के 12 बजे पर पहुंची, आतिशबाजी और रोशनी से हारबर ब्रिज और ओपेरा हाउस जगमगा उठे।
दुबई में विश्‍व के सबसे ऊंचे स्‍काईस्‍क्रेपर बुर्जखलीफा पर नववर्ष के स्‍वागत के लिए भव्‍य आतिशबाजी और रोशनी की गई।

 

लंदन में कड़कड़ाती ठंड के बीच टेम्‍स नदी के तट पर शानदार आतिशबाजी की गई। भारत में भी नववर्ष पूरे उत्‍साह के साथ मनाया गया। मुम्‍बई में अरब सागर के तट पर हजारों लोगों ने नववर्ष का स्‍वागत किया। इधर, दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस और हौज खास जैसे महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर काफी चहल-पहल देखी गई।

 

राजधानी में नववर्ष पर लोगों की भीड़ को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। इस बीच, समृद्ध वर्ष की प्रार्थना के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिरों और गिरिजाघरों में दर्शन के लिए गये।