विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाडी दीपिका कुमारी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम आज से स्पेन के मैड्रिड में शुरू होने वाले तीरंदाजी विश्वकप चरण-4 में भारत की अगुआई करेंगी। टूर्नामेंट में 16 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा ले रहा है। यह विश्वकप का अंतिम चरण है, जिसमें खिलाडियों को अक्टूबर में चीन के नानजिंग में होने वाले विश्वकप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम अवसर देगा। इसमें दुनिया भर के 336 तीरंदाज भाग लेंगे।
Site Admin | जुलाई 8, 2025 1:58 अपराह्न
दीपिका कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी विश्वकप चरण-4 में करेंगी भारत की अगुआई
